Maharajganj

अस्पताल खुलवाने के लिए सीएमओ के नाम पर तीस हजार रूपए की वसूली, हड़कंप

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर कैथवलिया में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीज किए गए तिलक हॉस्पिटल को खुलवाने के नाम पर एक प्राइवेट चिकित्सक द्वारा सीएमओ के नाम पर तीस हजार रूपए वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है। रुपए लेने के बाद भी जब अस्पताल नही खुल सका तो अस्पताल संचालक ने अपने रुपए वापस मांगे तो चिकित्सक ने कहा की रुपए सीएमओ को दे दिया गया है। अस्पताल संचालक को धमकी भी दी।  जिसके बाद पीड़ित अस्पताल संचालक जयंत यादव पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गया और एसपी को प्रार्थना पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। रानीपुर के रहने वाले जयंत यादव ने बताया कि उसका  हॉस्पिटल लक्ष्मीपुर कैथवलिया में संचालित था जिसे 28 जुलाई को कागजों की कमी के कारण  सीज कर दिया गया है। इसके बाद फरेंदा थाना क्षेत्र के रुनूवा चौराहे पर क्लीनिक संचालित करने वाले एक प्राइवेट चिकित्सक से उसकी मुलाकात हुई ।प्राइवेट चिकित्सक ने उससे अस्पताल को पुनः खुलवाने के लिए तीस हजार रूपए में स्वास्थ्य विभाग से काम करने का दावा किया लेकिन आज तक काम नहीं हुआ। 15 दिसंबर को जब पीड़ित प्राइवेट चिकित्सक से जब अपने रुपए वापस मांगने गया तो उसने हंगामा खड़ा कर दिया और जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में फरेंदा थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी है जांच पड़ताल की जा रही है। विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल